क्या है प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना, जानें इसके बारे में सबकुछ
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट-2021 भाषण में ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ को लॉन्च करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह आपदा में अवसर वाला बजट है. वित्त मंत्री सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 में स्वास्थ्य का बजट 2.23 लाख करोड़ रुपये रखा है. स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना काल में हेल्थ सेक्टर को सौगात देने के साथ-साथ जनहित में कई अन्य घोषणांए की. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी. वित्त मंत्री के अनुसार इस योजना पर 6 वर्षों में लगभग 64,180 करोड़ खर्च होगा.
आत्मनिर्भर भारत पैकेज
आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना क्या है?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, 'प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना' केंद्र सरकार की नई योजना है. इसके लिए 64,180 करोड़ रुपये निर्धारित किये गए हैं. इसके जरिए स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों की क्षमता विकसित करने, नई बीमारियों का पता लगाने और ठीक करने के लिए नए संस्थानों का विकास किया जाएगा. 70 हजार गांवों के वेलनेस सेंटर्स को इससे सहायता मिलेगी. 602 जिलों में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल खोले जाएंगे. इतना ही नहीं नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल को मजबूत किया जाएगा. इंटीग्रेटेड हेल्थ इन्फॉर्मेश पोर्टल खोले जाएंगे ताकि पब्लिक हेल्थ लैब्स को जोड़ा जा सकेगा.
Comments
Post a Comment